अगर कुंडली में यहां बैठे हैं बुध, तो बना देते हैं व्यक्ति को बुद्धिमान, मिलती है जीवन में खूब कामयाबी-
ज्योतिष विद्या में बुध ग्रह का काफी महत्व है। इसे बुद्धि, वाणी, त्वचा, एकाग्रता, सौंदर्य आदि का कारक माना गया है। व्यक्ति की तीव्र बुद्धि और उसकी तर्क करने की क्षमता उसे सदा कामयाबी के रास्ते पर लेकर जाती है। ऐसे में ज्योतिष विद्या की माने तो, जिस किसी भी इंसान की कुंडली में बुध ग्रह का सही योग बनता है, वह व्यक्ति काफी ज्यादा बुद्धिमान होता है और जीवन में उसे खूब सफलता मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में बुध को तटस्थ ग्रह माना गया है। इसके अंदर एक खास बात होती है कि यह जिस किसी भी ग्रह के साथ विराजमान होता है, ठीक वैसा ही व्यवहार करने लगता है। अगर ये राहु, केतु, शनि और मंगल के साथ बैठा है तो क्रूर हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर ये चंद्रमा, शुक्र, गुरु के साथ बैठा है, तो फल काफी अच्छे आते हैं। ये ग्रह सूर्य के साथ जब होता है, तो परिणाम काफी अच्छे होते हैं। वहीं जब यह किसी भाव में अकेले होता है, तो व्यक्ति को काफी शुभ परिणाम मिलते हैं। आइए जानते हैं उन खास स्थितियों के बारे में, जहां बुध ग्रह काफी शुभ फल देता है।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह 1,4,7,10 में विराजमान है, तो व्यक्ति की तर्क क्षमता काफी अच्छी होती है और वह समझदार भी होता है। अगर कुंडली के केंद्र भावों में यह मिथुन या कन्या के साथ है तो ऐसे में भद्र योग का निर्माण होता है। अगर यह योग किसी व्यक्ति के कुंडली में होता है, तो उसकी बौद्धिक क्षमता काफी ज्यादा होती है। ऐसे लोग जीवन में खूब सफलता पाते हैं। गणित विषय में इनकी समझ काफी अच्छी होती है।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली के 11वें भाव (लाभ भाव) में बुध ग्रह बैठा है, तो उसे जीवन में खूब तरक्की मिलती है। इस योग में व्यक्ति को कारोबार और नौकरी के क्षेत्र में खूब कामयाबी मिलती है।
ज्योतिष विद्या के अनुसार अगर कुंडली में बुध ग्रह सूर्य के साथ युति बना रहा है और किसी दूसरे ग्रह की युति इस पर नहीं है तब व्यक्ति की बुद्धी काफी कुशाग्र होती है।
यदि बुध ग्रह कुंडली के पंचम भाव में बैठा है तो व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में खूब तरक्की मिलती है। इन लोगों का बौद्धिक स्तर काफी अच्छा होता है। बुध के पंचम भाव में होने से इंसान की तकनीक और गणित के क्षेत्रों में खूब तरक्की होती है।
Only one call get all type of Problem Solution in your life
Contact us-+91-9828367141
#happy #style #life #photo #nature #cute #insta #model #music #travel #likesforlike #love #instagood #photooftheday #fashion #beautiful #happy #cute #tbt
#astrology #zodiac #horoscope #astrologyposts #astrologymemes #astrologysigns #astrologypost #astrologyfacts #astrologyreadingsbysarahkazmi

Dark
Secured By miniOrange